Posts

Showing posts from 2014

ROADS TO DANGEROUS SILENCE...

Image
RECENTLY our newly formed government filed a petition in the supreme court against the free speech of ours' in the form of reasonable restriction on the lines of draconian IT act.To whom who don't know what does it actually mean lemme clarify it more with an example say if u killed a person in an accident on road the punishment will be only for 2 years but under this act if u wrote something like "calling a jerk a jerk" than u'll be punished for 3 years which can go up-to 5 years. the same people when in opposition said we are totally against this act but the proverb rightly said "Absolute power corrupts absolutely". now the same people are talking of the things like "responsible writing" and "reasonable restriction".But no one is seems interested to tell who will be the enlightened one to identify and differentiate between reasonable and  unreasonable writings .And who will create the benchmarks for these reasonable restriction.G...

kalaadhan or hum...

आजकल हर एक की जुबां पर बस एक ही बात है कालाधन कब आएगा वापस और कैसे आएगा। न्यूज़ वालों ने तो जान की बाजी लगा दी है साहब ।  हर एक रिपोर्टर खुद अपने जेब की गाडी कमाई खर्च कर सकता है बस कोई बता भर दे की कब आ रहा है काला धन ।  कुछ बेचारे रिपोर्टर तो बाबाओं के यहाँ हो आये के बाबाजी आप ही बता दो काला धन कब आएगा । अब बाबा भी क्या बताये वो खुद सोच रहे है की काला धन आये और वो नया कमण्डल खरीदें ये वाला ओल्ड फैशन हो गया है ।  दरअसल ये कालाधन का राग आजकल हर एक बिना आदमी अलाप रहा है जैसे "अब आएगा मजा जब बड़े बड़े लोगों का पैसा वापस आएगा हमारे देश में" उन बेचारों को ऐसा लगता है की जैसे ही काल धन आएगा तो सेक्रेटरी साहब खुद फ़ोन लगा के बोलेंगे के "शर्मा जी वो आपका कालाधन आ गया है स्टेट बैंक में डालेंगे या स्विस बैंक" में बेचारे हमारे पढेलिखे पर निरीह से लोग जो इन बड़े बड़े वादों में आ जाते हैं 100 दिन में कालाधन लाएंगे।  भाई साहब एक शहर में पिज़्ज़ा इधर से उधर होने में आधा घंटा लग जाता है जबकि उनको पैसे मिलते हैं उसके लिए तो बिना पते के आपका कालाधन आपतक कितने द...

SAI HAAZIR HO........

This article is not for sentimental fanatics...views expressed here are purely personal and for recreational purpose ........(क्योंकि अभी हमको supreme court  नहीं न जाना है ) आजकल एंटरटेनमेंट चैनल्स फिर से  कुछ रोचक दिखा रहे हैं |  भाई आप विश्वास करें या न करें सो कॉल्ड भगवान ईश्वर etc. etc.  पर केस चलाया जा रहा है, और वो भी किसी छोटे मोटे court में नहीं डायरेक्ट सुप्रीम कोर्ट में|  साईं को जो लो लोग भगवान मानते है और जो नहीं मानते उन में नहीं, बल्कि उन सभी में जो कह रहे है की साईं मुस्लिम थे या हिन्दू | तो भाई हुआ यूँ की एक बार की बात है कुछ धर्म प्रेमी खाली बैठे हुये थे और ऊंघ रहे थे टाइम पास करने का कोई साधन नहीं था |  तो सोच में पड़ गए की हम खली क्यों बैठे हैं कुछ सोचना चाहिए |  तो उन लोगों ने सोचा की क्यों न इन सभी भगवानों का बायोडाटा निकला जाए और देखा जाए की इन लोगों ने ऐसे क्या तीर मारे थे |  तो सभी बेचारे भगवानो की फाइल्स निकली गयी तभी आप लोगों को जानकार हैरानी होगी की साईं बाबा नाम के ए...

HINDITVA

वैसे तो मैं पढाई लिखाई से बहुत दूर रहता हूँ पर आजकल न्यूज़ (एंटरटेनमेंट ) चैनल्स पर कुछ रोचक दिखा रहे हैं । आजकल इस देश की एक बड़ी परीक्षा में विद्या+अर्थी अंग्रेजी को हटवाना चाहते हैं।एक तो बेचारा मरने को तैयार था बेचारा भावनाओं में बह  गया । लगता है भारतीय जाग गए हैं वो अब सिर्फ अपनी और अपनी ही भाषा  में बात करेंगे और परीक्षा भी उसी में देंगे पता नहीं यहाँ भारत में लोग अंग्रेजी क्यों बोलते हैं । भाई हमारी यहाँ खुद इतनी सारी  भाषाएँ हैं कोई भी सीख लीजिये पड़ी पड़ी सड़  रही हैं वरना। भाई, यहाँ तो कोस कोस पे बोली बदले तीन कोस पे भाषा । दुविधा ये है की कौनसी भाषा में सवाल पूछें की किसी को बुरा न लगे । हाँ तो लगता है कि भारतीय आखिर जाग ही गए और  ऐसे वैसे नहीं जागे आज तो वो लोग भी  हिंदी के हिमायती बन गए। जिनको किंकर्त्तव्यविमूढ़ जैसे शब्दों  का मतलब भी नहीं मालूम । बड़े बड़े हिंदी समर्थक पैदा हो गए है देसीपन का झंडा लिए । परन्तु इससे क्या वो दिल से हिंदी को साथ हैं चाहे खुद को न आती हो।  आंदोलन करने के ल...

A New Type of "COMMUNALISM"

Hi friends communalism according to oxford dictionary is "Loyalty and commitment to the interests of your own minority or ethnic group rather than to society as a whole" as we have seen in many books and a much hyped phenomena nowadays preached by our so called media. But as we know that communalism is about a group of people who are swellhead in attitude History of communalism  when we see the history of communalism it looks as if it is a creation of religion but to my mind communalism is not a byproduct of religion instead it grows on the faults between our social strata actually communalism is not a very old phenomena in Indian society instead it grown manifold in the 20th century onward as our forefathers initially didn't had a seed of communalism in their blood as we can see clearly form pre-1857 struggles there was not a feeling of communalism it is a well created problem of our rulers "British" as they didn't want to lose the jewel of their cro...

RE-VISITING BHAGAT

Image
                                              Of late I once again came into contact with our martyr BHAGAT through annals but in a new and fresh perspective. The image of bhagat singh in my mind was of a radical and romantic youth having some socialist ideas but with a very powerful will power and determination for self sacrifice for sake of nationalism or love for country and after watching so many films on the life of bhagat that image got fixed in my mind that he was against non-violent techniques to attain freedom and became a brand for revolution and a brand of terror for British government and some incidents of his own life also frame the same image in one's mind (murder of Scot and assembly bomb case etc.)                   But he was much more than a sermonizer of violence to achieve independence.Even i can say that t...

Railgaadi

RAILGAADI   आज हम फ़िर उसी जगह हैं  जिसे हम अंग्रेजी मे ट्रेन ओर हिंदी में लौहपथगामिनी कह्ते हैँ/इस जगह कि भी  अपनी  महिमा है वास्तव मे इसका निवास (railway station) जितना नीरस और बेकार दिखाई पड़ता है आप देखेंगे कि रेल के अन्दर क माहौल उसकी सर्वथा विपरीत है/जहाँ स्टेशन पर आपको आपके सिवाय कोइ और नहीँ जानता रेल के अन्दर आपको कोइ अन्जना सा लग हि    नहीँ सकता यहाँ तो सभी चहरे समान दिखते हैं  और आप उनमे फ़र्क़ न हि करे तो बेहतर होगा/आज हम उसी स्थान पर एक बार फ़िर से हैं/इस देश मे रेलवे विभाग बहुत महत्वपूर्ण है फ़िर भी हमारे देश के कुछ लोग रेलवे को गालियां देते है और कहते हैं कि हमारे देश कि रेल और देशों  से अच्छि  नहीँ है/उनको क्या पता हमारी रेल कितनी न्यारी है अरे साहब आप भारत के अलावा किस देश कि रेल मे बिन टिकिट के भी शान से सैर कर सकते है बताइये जरा/चलिये ये बता दीजिये किस कौन सी बुलेट ट्रेन आपको चैन खीँच से सिधे दरवाजे के सामने उतार  सकती है,भाई साहब ये सिर्फ़ भारतीय रेल का करिश्मा है/और जब आप रेल के अन्दर बैठे हों तो पूछिये...