HINDITVA
वैसे तो मैं पढाई लिखाई से बहुत दूर रहता हूँ पर आजकल न्यूज़ (एंटरटेनमेंट ) चैनल्स पर कुछ रोचक दिखा रहे हैं । आजकल इस देश की एक बड़ी परीक्षा में विद्या+अर्थी अंग्रेजी को हटवाना चाहते हैं।एक तो बेचारा मरने को तैयार था बेचारा भावनाओं में बह गया । लगता है भारतीय जाग गए हैं वो अब सिर्फ अपनी और अपनी ही भाषा में बात करेंगे और परीक्षा भी उसी में देंगे पता नहीं यहाँ भारत में लोग अंग्रेजी क्यों बोलते हैं । भाई हमारी यहाँ खुद इतनी सारी भाषाएँ हैं कोई भी सीख लीजिये पड़ी पड़ी सड़ रही हैं वरना। भाई, यहाँ तो कोस कोस पे बोली बदले तीन कोस पे भाषा । दुविधा ये है की कौनसी भाषा में सवाल पूछें की किसी को बुरा न लगे । हाँ तो लगता है कि भारतीय आखिर जाग ही गए और ऐसे वैसे नहीं जागे आज तो वो लोग भी हिंदी के हिमायती बन गए। जिनको किंकर्त्तव्यविमूढ़ जैसे शब्दों का मतलब भी नहीं मालूम । बड़े बड़े हिंदी समर्थक पैदा हो गए है देसीपन का झंडा लिए । परन्तु इससे क्या वो दिल से हिंदी को साथ हैं चाहे खुद को न आती हो। आंदोलन करने के ल...