प्यारे पेट्रोल की गगनचुम्बी उड़ान
वैसे तो हमारा प्यारा पेट्रोल हमेशा से ही Elite रहा है उसको कभी कमतर नहीं आँका गया, उसमें हमेशा से ही Aristocracy वाली बात रही है। और अमीरों की तरह वो भी अति निम्न गरीबों को मारने (जलाकर) के काम तो आ सकता है, परन्तु उनके भले में काम आने वाली तुच्छ कीमत उसने अपनी कभी नहीं रखी। वो हमेशा से खुद को "इम्पोर्टेड आइटम" वाले रेंज से निचे लाया ही नहीं। हमने भी देश की गरीबी या पैसे की तंगी की वजह से कभी पेट्रोल को निम्न स्तर पर लाने की गुस्ताखी नहीं की, वो कहीं रूठ न जाये इसीलिए उसके (मूढ़) अभिवावक भी उसको सस्ते में खरीद कर ऊँची कीमत पर बेचते रहे हैं। अरे भाई देखना, कहीं उसका दिल न टूट जाये इसमें अगर कुछ निष्ठुर या निर्दयी मनुष्यों को हृदयघात आ भी जाये तो कोई घाटा नहीं है। हाल ही के दिनों में पेट्रोल ने नयी ऊंचाइयों को छुआ है, पर ये उसका भाग्यदोष ही समझें की इस उन्नति पर भी कुछ लोग नाक भौं सिकोड़ रहे है। ये वही लोग है जो शेयर मार्किट उछाल मारता है तो मदमस्त हो उठते है, तो भाई पेट्रोल ने क्या बिगाड़ा है ? उसको भी उन्नति करने का पूरा हक़ मिलना ...