स्वतंत्रता दिवस की विधि

कल स्वतंत्रता दिवस है , आज रात को नेता  राष्ट्र के नाम सन्देश देंगे |  मैंने भी मन में सोचा चलो में भी सन्देश दूँ ...........
दोस्तों लो फिर वही तारीख आ गयी है जिसका हमको और हमारी देशभक्ति को बहुत इंतज़ार रहता है।  भाई जागो स्वतंत्रता लेकर खुद स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। समझो भाई, उठो और वो अलमारी की दराज़ में रखी देशभक्ति निकाल लो, उसको धो पोंछ के सजा लो। साल में एक दो बार ही मौका मिलता है वरना कहाँ रोज रोज देशभक्ति लादे फिरें। हाँ तो स्वतंत्रता दिवस आ गया है, न घबराइए नहीं ये नहीं पूछेंगे की कौनसा है । बंद करदो जोड़ना घटाना , हम बता देते है 70 वां है।  स्वतंत्रता  दिवस हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है, इसको मनाना ही चाहिए। मैं देखता हूँ कुछ भारतीय अलसाये रहते है, उनको स्वतंत्रता दिवस ठीक से मनाना नहीं आता या फिर वे भूल गए के कैसे मनाएं।  कोई बात नहीं हम यहाँ पूरी विधि "चेप" रहे है इसे देख के ही मना लेना।  टेंशन न लो बढ़िया मनेगा  आस पड़ोस वाले देखते रह जायेंगे के ऐसे मानते है स्वतंत्रता दिवस। बस  इसके लिए आपको कुछ चीज़ों की जरुरत होगी (उसकी भी list लगायी है 😉)

सामग्री :-
  • एक तिरंगा झंडे की "फोटू" (बेहद जरुरी)
  • एक स्पीच अपनी या सुनी सुनाई (अगर मौका लग जाये तो पकड़ के सुना डालना किसीको)
  • 4 लड्डू या सेव बूंदी 
  • और अंतिम परन्तु सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण, बहुत सारी देशभक्ति वो भी बढ़िया क्वालिटी की (जिसको देख के पडोसी भी जल भुन जाएँ )
 विधि :-
  • आज रात सोने से पहले या अभी "फोटू" (तिरंगे की) का चयन कर लें उसको अपने फेसबुक और व्हाट्सप्प पर चेप दें। जल्दी करें कोई और आपसे  पहले न लगा दे और कहीं सब आपको कमतर देशभक्त न समझ लें।  (इसी वजह से कई लोग 4-5 दिन पहले से फोटू  लगा कर देशभक्त वाला रजिस्ट्रेशन करा के certificate ले लेते हैं। ) 
  • सुबह उठते ही सबसे पहले देशराग गाएं जिससे आपका दिमाग देशभक्ति मोड में आ जायेगा और फुल डे देशभक्ति कर पायेगा। 
  • उसके बाद नित्य क्रिया, तदोपरांत टीवी के सामने बैठ जाएँ या सरकारी नौकर है तो दफ्तर जाएँ।  (बढ़िया वाली पतलून पहन के जाएँ )
  •  टीवी के सामने वाले लोग नेताजी का भाषण जरूर सुने वरना देशभक्ति की भावना बलवती कैसे होगी। और हाँ नेताजी जो भी कहें उसको अक्षरक्ष सत्य मान लेना ("बहस न करीं")
  • दफ्तर वाले अपने साहब का भाषण सुने।  या वो न सुनाये तो रहने दे ("बहस न करीं")
  • दोनों तरह के लोग भाषण सुन के मीठा जरूर खाये (कृपया सामग्री देखें )।  क्योंकि इससे आपको बचपन की यादें ताजा होंगी।  और तो और बचपन वाली देशभक्ति भी याद आ जाएगी की कैसे देश के लिए आप हर बार अपनी सफ़ेद पेंट लाल करके आते थे। 
  • ये काम करते करते लगभग 12 बज जायेंगे अब शुरू कीजिये सूची बनाना। क्यों ? अरे भाई मॉल में 50 % डिस्काउंट चल रहा है , कुछ तो फायदा हो थोड़ी शॉपिंग भी हो जाएगी। 
  • उधर चाहे तो एक फिल्म भी देख ले परन्तु याद रखें आज शाम का खाना बाजार में ही खाके आये घर में न बनायें , अरे स्वतंत्रता दिवस है भाई। 
  • घर आके पुनः टीवी खोल लीजिये उसमे आपके पास दो विकल्प हैं। 
  1. अगर फिल्म देखना है तो देखो शायद कहीं "तिरंगा" जरूर आ रही होगी।
  2. या अगर कुछ चटपटा चाहते हो तो न्यूज़ चैनल लगा लीजिये वहाँ समझदार लोग बहस कर रहे होंगे।   यकीन कीजिये मजा आ जायेगा, दिन भर आप जिस चाव से देशभक्ति को लिए घूम रहे थे उसमे न्यूज़ की बहस का तड़का "वाह भई वाह "।
  •  खाना खा लिया है बहस भी हो गयी है , अब निकलिए टहलने के लिए और अपने साढ़ू साहब को फ़ोन लगाइये  और जब वे पूछे "और क्या चल रहा है " तो कहिये "कुछ नहीं आज छुट्टी थी तो थोड़ा शॉपिंग वॉपिंग हो गयी पिक्चर देख आये , बहुत खर्चा हो गया आज तो "। 
  • अब स्वतंत्रता दिवस समापन की और हैं। अरे ठहरिये आप तो एकदम से सोने लगे पहले अपनी देशभक्ति उतार के वापस अलमारी के दराज़ में रखिये। कुछ दिन बाद ही 26 जनवरी आने वाली है। और हाँ धोके रखना 
 तो इस तरह आप स्वतंत्रता दिवस मनाएं और सच्चे देशभक्त होने का भरपूर आनंद उठायें।


Comments

Popular posts from this blog

HINDITVA

History now-a-days

योग दिवस के उपलक्ष्य में