स्वतंत्रता दिवस की विधि
कल स्वतंत्रता दिवस है , आज रात को नेता राष्ट्र के नाम सन्देश देंगे | मैंने भी मन में सोचा चलो में भी सन्देश दूँ ........... दोस्तों लो फिर वही तारीख आ गयी है जिसका हमको और हमारी देशभक्ति को बहुत इंतज़ार रहता है। भाई जागो स्वतंत्रता लेकर खुद स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। समझो भाई, उठो और वो अलमारी की दराज़ में रखी देशभक्ति निकाल लो, उसको धो पोंछ के सजा लो। साल में एक दो बार ही मौका मिलता है वरना कहाँ रोज रोज देशभक्ति लादे फिरें। हाँ तो स्वतंत्रता दिवस आ गया है, न घबराइए नहीं ये नहीं पूछेंगे की कौनसा है । बंद करदो जोड़ना घटाना , हम बता देते है 70 वां है। स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है, इसको मनाना ही चाहिए। मैं देखता हूँ कुछ भारतीय अलसाये रहते है, उनको स्वतंत्रता दिवस ठीक से मनाना नहीं आता या फिर वे भूल गए के कैसे मनाएं। कोई बात नहीं हम यहाँ पूरी विधि "चेप" रहे है इसे देख के ही मना लेना। टेंशन न लो बढ़िया मनेगा आस पड़ोस वाले देखते रह जायेंगे के ऐसे मानते है स्वतंत्रता दिवस। बस इसके लिए आपको कुछ चीज़ों की जरुरत होगी (उसकी भी list ...