मानहानि
आजकल भदवि के सेक्शन 499 का प्रचुर मात्रा में उपयोग किया जा रहा है | अरे डरिये मत साहब कानून नहीं सिखाएंगे सेक्शन 499 का संबंध है मानहानि यानि Defamation से | आजकल इस क़ानून का भरपूर प्रयोग किया जा रहा है | आप को जान के आश्चर्य होगा के आजकल जिन लोगों का कोई मान नहीं है उनकी भी मानहानि होने लगी है | ये सब महिमा इसी कानून की तो है | उदाहरण के तौर पे शर्मा जी रोज गलियां खाने का शौक़ीन है | उनको खाना पचाने के लिए गालियां सुनने की आदत सी है | पर रोज रोज कौन गाली देने वाला ढूंढें इसीलिए हमारे शर्मा जी ने शादी कर ली , अब रोज शाम को प्राणप्रिया पत्नी से करतल ध्वनि के साथ गालियों का आनंद लेते है | पता नहीं किस कलमुहे नासपीटे को ये बात नागवार गुजरी उसने इस कानून के बारे में शर्मा जी को बता दिया , फिर क्या शर्मा जी ने आव देखा न ताव बीवी सहित 45 लोगों पे मानहानि का मुकदमा ठोक दिया | दुविधा ये हुई के बाकी लोग तो सहन कर गए पर बीवी तो घर में दुर्गा का रूप लिए बैठी थी | घर पहुँचते ही शर्मा जी को भैरो बाबा बनने में टाइम नहीं लगा | पूछिये मत साहब आलम यह है...