SAI HAAZIR HO........
This article is not for sentimental fanatics...views expressed here are purely personal and for recreational purpose ........(क्योंकि अभी हमको supreme court नहीं न जाना है ) आजकल एंटरटेनमेंट चैनल्स फिर से कुछ रोचक दिखा रहे हैं | भाई आप विश्वास करें या न करें सो कॉल्ड भगवान ईश्वर etc. etc. पर केस चलाया जा रहा है, और वो भी किसी छोटे मोटे court में नहीं डायरेक्ट सुप्रीम कोर्ट में| साईं को जो लो लोग भगवान मानते है और जो नहीं मानते उन में नहीं, बल्कि उन सभी में जो कह रहे है की साईं मुस्लिम थे या हिन्दू | तो भाई हुआ यूँ की एक बार की बात है कुछ धर्म प्रेमी खाली बैठे हुये थे और ऊंघ रहे थे टाइम पास करने का कोई साधन नहीं था | तो सोच में पड़ गए की हम खली क्यों बैठे हैं कुछ सोचना चाहिए | तो उन लोगों ने सोचा की क्यों न इन सभी भगवानों का बायोडाटा निकला जाए और देखा जाए की इन लोगों ने ऐसे क्या तीर मारे थे | तो सभी बेचारे भगवानो की फाइल्स निकली गयी तभी आप लोगों को जानकार हैरानी होगी की साईं बाबा नाम के ए...