Posts

Showing posts from September, 2014

SAI HAAZIR HO........

This article is not for sentimental fanatics...views expressed here are purely personal and for recreational purpose ........(क्योंकि अभी हमको supreme court  नहीं न जाना है ) आजकल एंटरटेनमेंट चैनल्स फिर से  कुछ रोचक दिखा रहे हैं |  भाई आप विश्वास करें या न करें सो कॉल्ड भगवान ईश्वर etc. etc.  पर केस चलाया जा रहा है, और वो भी किसी छोटे मोटे court में नहीं डायरेक्ट सुप्रीम कोर्ट में|  साईं को जो लो लोग भगवान मानते है और जो नहीं मानते उन में नहीं, बल्कि उन सभी में जो कह रहे है की साईं मुस्लिम थे या हिन्दू | तो भाई हुआ यूँ की एक बार की बात है कुछ धर्म प्रेमी खाली बैठे हुये थे और ऊंघ रहे थे टाइम पास करने का कोई साधन नहीं था |  तो सोच में पड़ गए की हम खली क्यों बैठे हैं कुछ सोचना चाहिए |  तो उन लोगों ने सोचा की क्यों न इन सभी भगवानों का बायोडाटा निकला जाए और देखा जाए की इन लोगों ने ऐसे क्या तीर मारे थे |  तो सभी बेचारे भगवानो की फाइल्स निकली गयी तभी आप लोगों को जानकार हैरानी होगी की साईं बाबा नाम के ए...