Posts

Showing posts from April, 2014

Railgaadi

RAILGAADI   आज हम फ़िर उसी जगह हैं  जिसे हम अंग्रेजी मे ट्रेन ओर हिंदी में लौहपथगामिनी कह्ते हैँ/इस जगह कि भी  अपनी  महिमा है वास्तव मे इसका निवास (railway station) जितना नीरस और बेकार दिखाई पड़ता है आप देखेंगे कि रेल के अन्दर क माहौल उसकी सर्वथा विपरीत है/जहाँ स्टेशन पर आपको आपके सिवाय कोइ और नहीँ जानता रेल के अन्दर आपको कोइ अन्जना सा लग हि    नहीँ सकता यहाँ तो सभी चहरे समान दिखते हैं  और आप उनमे फ़र्क़ न हि करे तो बेहतर होगा/आज हम उसी स्थान पर एक बार फ़िर से हैं/इस देश मे रेलवे विभाग बहुत महत्वपूर्ण है फ़िर भी हमारे देश के कुछ लोग रेलवे को गालियां देते है और कहते हैं कि हमारे देश कि रेल और देशों  से अच्छि  नहीँ है/उनको क्या पता हमारी रेल कितनी न्यारी है अरे साहब आप भारत के अलावा किस देश कि रेल मे बिन टिकिट के भी शान से सैर कर सकते है बताइये जरा/चलिये ये बता दीजिये किस कौन सी बुलेट ट्रेन आपको चैन खीँच से सिधे दरवाजे के सामने उतार  सकती है,भाई साहब ये सिर्फ़ भारतीय रेल का करिश्मा है/और जब आप रेल के अन्दर बैठे हों तो पूछिये...