Posts

Showing posts from October, 2017

भारत बनना चाहता है

भारत बनना चाहता है एक नायक एक विचारक सुपरपावर महानायक भारत बनना चाहता है अमीरी का स्वर्ग , गरीबों का मारक जगत्गुरु, विश्वविजयी और महा संहारक भारत बनना चाहता है फ़ेसबुकिया सुपरस्टार , चाहिए बस लाइक 👌 चार विचारने को बुद्धि कम और  बतियाने को मुद्दे हज़ार भारत बनना चाहता है फेमस, ग्लैमरस, प्रेस्टीजियस, पायस हर सवाल उसको लगता दुस्साहस भारत बनना चाहता है फैन , प्रशंसक और पिछलग्गू सूरज निकलने पर जैसे कोई घुग्घू भारत बनना चाहता है संरक्षक, संस्कारी और कागज़ का वीर दबा देना चाहता वो बातें गंभीर भारत बनना चाहता है धार्मिक, पोंगा पंडित अनूठा वक़्त पड़े पे जो दिखा दे अंगूठा पर देखो आजतक का समय यही बताता है भारत जो चाहता है वही बन जाता है इस शोर में कोई मेरी बात सुनेगा क्या बस इतना बता दो मेरे भारत का बनेगा क्या... ??